Muhavare in Hindi | हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ सम्पूर्ण लिस्ट

Muhavare in Hindi | हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ सम्पूर्ण लिस्ट – प्रमुख मुहावरे, कहावतें और उनके अर्थ (Muhavare In hindi With Meaning)

Muhavare in Hindi

muhavare in hindi with meaning, muhavare in hindi examples, muhavare in hindi grammar.

  • पानी फिर जाना (व्यर्थ जाना) – बाढ़ आने पर किसानों के सारे किराए पर पानी फिर जाता है।
  • कायापलट होना (परिवर्तन होना) – सहकारिता आंदोलन के द्वारा गावों की कायापलट हो जा सकती है।
  • बिजली की तरह टूट पड़ना (तेजी से आक्रमण करना) – महाराणा प्रताप अकबर की सेना पर बिजली की तरह टूट पड़े।
  • भीगी बिल्ली बनना (भयभीत होना) – श्याम शिक्षक के सामने भीगी बिल्ली बन के गिडगिराने लगता है।
  • जादू का असर होना (जल्दी प्रभाव होना) – खेत में खाद डालने से पौधों पर जादू-सा असर होता है।
Muhavare in Hindi | हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ सम्पूर्ण लिस्ट
Muhavare in Hindi | हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ सम्पूर्ण लिस्ट

Muhavare in Hindi with Meaning

  • उल्टी गंगा बहाना (विपरीत कार्य करना) – मेरा दोष निकालकर राम उल्टी गंगा बहा रहा है।
  • आसमान के तारे गिनना (कठिन कार्य) – पाकिस्तान के द्वारा भारत को पराजित करना आसमान के तारे गिनने की कोशिश करना है।
  • गड़े मुर्दे उखाड़ना (बीती हुई बातों को चर्चा करना) – तुम पुरानी बातों की चर्चा करके गड़े मुर्दे को उखाड़ना चाहते हो।
  • बाल की खाल खींचना (फालतू बहस करना) – वह हर बात में बाल की खाल खींचता है।
  • छाती पर सांप लोटना (ईस्या से जलना) – दूसरे की उन्नति को देखकर ईस्यालु व्यक्ति की छाती पर सांप लोटने लगता है।
  • सुबह का चिराग होना (अंतिम अवस्था) – भूमिपतियों के लिए जमीन अब सुबह का चिराग के समान हो गया हैं।
  • आंख खुलना (ज्ञान होना) – राम की बातें सुनकर मेरी आंखें खुल गई।
  • नाक काटना (पराजित करना) – लड़ाई में शिवाजी ने मुगलों की नाक काट ली थी।
  • पीछे पड़ना (लगा रहना) – तुम्हारा दोस्त मेरे पीछे लगा हुआ रहता है।
  • दम मारना (थोड़ा रुककर) – ठहरो, जरा थोड़ा दम मारने दो फिर काम करूंगा।
  • रंग लाना (सुधार होना) – धीरे-धीरे मोदी सरकार की नीति रंग ला रही है।
  • कुत्ते की मौत मरना (निकृष्ट मृत्यु) – कायर होने के कारण वह कुत्ते की मौत मारा।
  • काठ की हांडी (अस्थाई विश्वास) – झूठ बोलकर किसी को एक बार ठगा जा सकता है, पर काठ की हांडी बार-बार आग पर नहीं चढ़ती है।
  • आंखों के आगे अंधेरा छाना (गहरा शोक होना) – पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनते ही उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया।
  • हवा में उड़ना (केवल कल्पना करना) – काम नहीं करने पर केवल हवा में उड़ने से सफलता नहीं मिलती है।

मुहावरे इन हिंदी लिस्ट

  • तिल का ताड़ करना (बढ़ा चढ़ा कर कहना) – मैंने उसे बस एक थप्पड़ मारा था लेकिन उसने अपनी मां से तिल का ताड़ बना कर कह दिया।
  • काला अक्षर भैंस बराबर (अज्ञानी के पास ज्ञान की बात) – मेरे लिए बांग्ला पुस्तक काला अक्षर भैंस बराबर है।
  • गुरु गुड़ चेला चीनी (बताने वाला से सीखने वाला तेज) – मैंने उसे व्यापर करने का तरीका बताया था, मैं तो साधारण आदमी ही रह गया लेकिन वह शहर का धनी व्यक्ति बन गया। सही कहा गया है – ‘गुरु गुड़ रह गए और चेला चीनी हो गया।’
  • मुंह में राम बगल में छुरी (पीठ पीछे बुराई) – आजकल के नेता मुंह में राम बगल में छुरी रखने वाले होते हैं।
  • अब-तब करना (बहाना करना) – अब तब करके तुम मुझे बहुत दिन से मुर्ख बना रहे हो।
  • उल्लू सीधा करना (अपना काम निकालना) – आजकल अधिकतर दोस्त अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए रहते हैं।
  • नाकों चने चबवाना (परेशान करना) – शिवाजी ने अपनी कूटनीति से औरंगजेब को नाकों चने चबवा दिए थे।
  • नाक का बाल होना (अत्यंत प्यारा होना) – तुम तो अपने पिता के नाक के बाल हो।
  • आसमान के तारे तोड़ना (असंभव कार्य करना) – श्याम की सफलता, आसमान के तारे तोड़ने के समान है।
  • घास खोदना (व्यर्थ का काम करना) – एक छात्र के लिए पत्रिका में मन लगाना घास खोदने के समान है।

Hindi Muhavare List in Hindi

चिराग तले अंधेरा (गुनी के पास अवगुण) – दिल्ली में हो रहे दंगों से पता चलता है कि चिराग तले ही अंधेरा है।

अंधेर नगरी (अनुचित न्याय) – जहां सत्य बोलने वाले को झूठा साबित किया जाता है, वह अंधेर नगरी हैं।

अधजल गगरी छलकत जाए (अधूरा ज्ञान अनर्थकारी) – वह पढ़ने में तो कमजोर है लेकिन हमेशा पढ़ाई की बातें करते रहता है, ठीक ही कहा गया है – अधजल गगरी छलकत जाए।

श्री गणेश करना (काम प्राम्भ करना) – मेरे दोस्त ने कुछ दिन पहले ही अपने दुकान का श्रीगणेश किया।

ऊंट के मुंह में जीरा (बहुत कम) – तुम बहुत बड़े पेटू हो। दो रोटीया तो तुम्हारे लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

Hindi Muhavare with Meaning

  • टेढ़ी खीर (कठिन कार्य) – हिमालय पर चढ़ना सबके लिए टेढ़ी खीर है।
  • हाथ साफ करना (पॉकेट मारी करना) – मेले में कई बार जेबक़तरे अपना हाथ साफ कर लेते हैं।
  • छक्का पंजा जानना (पेंच-पांच जानना) – आजकल के सभी लोग छक्का पंजा जानते हैं।
  • पगड़ी उतारना (इज्जत लेना) – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के खेल में हराकर उसकी पगड़ी उतार ली।
  • नौ दो ग्यारह होना (भाग जाना) – चोर चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गया।
  • आग में घी डालना (क्रोध को भडक़ाना) – राम के पिता पहले से ही क्रुद्ध थे। माँ ने राम की शिकायत करके और भी आग में घी डाल दी।
  • आस्तीन का सांप (छिपा दुश्मन) – मैंने तुम पर पूरा विश्वास किया, लेकिन तुम तो आस्तीन के सांप निकले।
  • खून का घूंट पीना (क्रोध को दबा देना) – आज साहब की डांट सुनकर मोहन खून के घूंट पीकर रह गया।
  • गरम होना (गुस्सा आना) – धैर्य रखो, गरम होने से काम बिगड़ जाएगा।
  • जान लड़ा देना (कठिन परिश्रम करना) – उसने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जान लड़ा दी है।

मुहावरे और अर्थ उनके वाक्य

दांत दिखाना (घबरा जाना) – वीर पुरुष कठिनाइयों में भी कुत्ते की तरह दांत नहीं दिखाते हैं।

होश उड़ना (अवाक् रह जाना) – जेब से पैसे गायब जानकर उसके होश उड़ गए।

अंगूठा दिखाना (टाल देना) – काम हो जाने के बाद लोग अंगूठा दिखा देते हैं।

सिर चढ़ाना (अधिक छूट देना) – बच्चों को सिर नहीं चढ़ाना चाहिए।

पत्थर पर दूब जमना (असंभव काम) – मेरे लिए उर्दू सीखना पत्थर पर दूब जमने के समान है।

सोने में सुगंध होना (गुण ही गुण) – धन के साथ विद्वता सोने में सुगंध के समान है।

आंखें खिलना (खुश होना) – बेटे को आया देख मां की आंखें खिल गई।

दूज का चांद होना (बहुत दिनों पर भेंट) – गया जाने के बाद तुम तो दूज का चांद हो गए।

अंत पाना (ठिकाना पा लेना) – उस गंभीर व्यक्ति का कोई अंत नहीं पा सकता है।

तीन तेरह होना (तितर बितर होना) – पुलिस को देख कर चोर तीन-तरह हो गए।

हिरण होना (भाग जाना) – शिक्षक को देखते ही सही बच्चे हिरण हो गए।

हाथ छोड़ना (मारना-पीटना) – किसी पर भी शीघ्रता से हाथ नहीं छोड़ना चाहिए नहीं तो उसका अंजाम बुरा भी हो सकता है।

पानी-पानी होना (लज्जित होना) – सबके सामने गिर जाने पर वह पानी पानी हो गया।

लोहे के चने चबाना (कठिन कार्य करना) – सीता के लिए अंग्रेजी सीखना लोहे के चने चबाने के समान हैं।

बाल बांका न होना (सुरक्षित रह जाना) – कुएं में गिर जाने के बाद भी उसका बाल भी बांका ना हुआ।

पीठ दिखाना (मैदान छोड़कर भाग जाना) – भारतीय सैनिक कभी भी पीठ दिखाना नहीं सिखे।

तलवे सहलाना (खुशामद करना) – कुछ लोग मंत्रियों के तलवे सहलाने में ही लगे रहते हैं।

सिर उठाना (विरोध करना) – पाकिस्तान भारत की कश्मीर नीति के विरोध में अभी भी सिर उठा रहा है।

जले पर नमक छिड़कना (और अधिक उकसाना) – हमारे कुछ नेताओं से पूछताछ करके संवाददाता जले पर नमक छिड़कते हैं।

सिक्का जमाना (प्रभाव डालना) – पूरी स्कूल में प्रथम स्थान लाकर तुमने तो अपना सिक्का जमा लिया।

Hindi Muhavare aur Unke Arth

  • पाँव उखड़ना (पराजित होना) – आम चुनाव में कई दिग्गजों के पाँव उखड़ गए।
  • आंसू पीकर रह जाना (कष्ट सहकर रहना) – गरीब लोग दुख पड़ने पर आंसू पीकर आ जाते हैं।
  • पेट में चूहे कूदना (भूख लग जाना) – चार बजते ही बच्चों के पेट में चूहे कूदने लगते हैं।
  • बाजार गर्म होना (महंगाई) – आजकल प्याज का बाजार गर्म है।
  • आंख दिखाना (धमकाना) – आजकल के लड़के आंख दिखाने से नहीं डरते।
  • रंग लाना (रोनक बढ़ाना) – तुम्हारी गीतों ने आज तो रंग ही ला दिया।
  • सिर चढ़कर बोलना (पोल खुलना) – खूनी का अपराध सिर चढ़कर बोलता है।
  • मक्खी मारना (बेकार बैठे रहना) – पढ़ लिख कर भी वह आज भी मक्खी ही मार रहा है।
  • दांत खट्टे करना (बुरी तरह पराजित करना) – भारतीय सैनिकों ने आज तक सभी शत्रुओं के दांत ही खट्टे किये हैं।
  • कलेजा मुंह को आना (अधिक शोक होना) – उसकी पत्नी की मृत्यु के विषय में जानकर उसका कलेजा मुंह को आ गया।
  • हाथों हाथ (जल्दी में) – यह किताब हाथों हाथ बिक गयी।
  • बांछें खिलना (अधिक प्रसन्न होना) – प्रतियोगिता परीक्षा में पुत्र की सफलता सुनकर पिता की बांछें खिल गयी।
  • भानुमती का पिटारा (बिना मतलब की वस्तुएं) – यह मेरा बैग भानुमती का पिटारा नहीं है इसमें बहुत-सी उपयोगी वस्तुएं हैं।
  • पिल पड़ना (टूट पड़ना) – देखते ही देखते सभी बच्चे भोजन पर पिल पड़े।
  • मैदान मारना (विजय प्राप्त करना) – उसने आज कुश्ती में मैदान मार लिया।
  • धौंस जमाना (रोब दिखाना) – बेकार की धाक जमाने से काम नहीं चलेगा प्रमाण दो।
  • पौ-बारह होना (लाभ ही लाभ) – अत्याधिक मूल्य बढ़ जाने के कारन व्यापारियों की पौ-बारह हैं।
  • घी के दिए जलाना (खुशी मनाना) – आजकल तो व्यापारी लोग अपने घर में घी के दिए जला रहे हैं।
  • छाती पर सांप लोटना (ईस्या करना) – मेरी सफलता को देखकर उसकी छाती पर सांप लोटने लगा।
  • नाक कटना (शर्मनाक) – कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की पराजय से उसकी नाक कट गई।

Muhavare with Meaning in Hindi

हथियार डाल देना (हार मान लेना) – भारत पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिए थे।

चार दिनों की चाँदनी (कुछ दिनों के लिए सुख) – इस शरीर का क्या ठिकाना? अभी तो जरा भक्ति कर लो। क्युकी चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।

छप्पर फाड़कर देना (बिना मेहनत के देना) – ईस्वर जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता हैं।

आँखे बिछाना (प्रेम से स्वागत करना) – अपने प्रिय नेता के आगमन के बारे में सुनकर ग्राम-वासियों ने आँखे बिछा दी।

हवा से बातें करना (तेजू वेग वाला) – बाबा भारती का घोड़ा हवा से बातें करता था।

लोहा लेना (युद्ध करना) – महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के मैदान में मुगलों से डटकर लोहा लिया था।

गुदड़ी का लाल (गरीब के घर में गुणवान का पैदा होना) – लाल बहादुर शास्त्री अपने वंश में सचमुच गुदड़ी के लाल थे।

ना घर का ना घाट का (कहीं का नहीं) – उसे ना तो घर में मेल है और ना बाहर में। इसीलिए तो वह न घर का है और ना घाट का है फिर कैसे जियें?

खेत रहना (वीर-गति पाना) – राम जन्म-भूमि की स्वतंत्रता पाने के लिए हजारों राम-भक्त खेत रहे।

तूती बोलना (प्रभाव जमाना) – आजकल विश्व में धन की ही तूती बोल रही हैं।

सफेद झूठ (सरासर झूठ) – यह सफेद झूठ है की मैंने तुम्हे पीटा हैं।

अंक भरना (स्नेह से लिपटा लेना) – मैंने जैसे ही मां के पैर छुए मां ने मुझे अंक में भर लिया।

अंगारों पर लोटना (दुख सहना) – अंगारों पर लौट कर ही कोई महान बन सकता है।

अंग-अंग टूटना (थकान के कारण दर्द) – अत्यधिक काम करने के कारण आज मेरा अंग अंग टूट रहा है।

घोड़े बेचकर सोना (बेफिक्र होना) – आजकल कुछ विद्यार्थी पढ़ने के अलावा सिर्फ घोड़े बेच कर सोते हैं।

गिरगिट की तरह रंग बदलना (तुरंत-तुरंत बात बदलना) – तुम्हारा कोई भरोसा नहीं है तुम तो गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हो।

हिंदी मुहावरे (Hindi Muhavare)

  • आंखों का तारा (प्यारा होना) – तुम अपने पिता के आंखों के तारे हो।
  • गूलर का फूल होना (कभी दिखाई ना देना) – तुम तो गूलर के फूल हो गए हो कभी दिखते ही नहीं हो।
  • हाथ मलना (पछताना) – समय बीत जाने के बाद हाथ मलते रह जाना पड़ता है।
  • आग उगलना (क्रोधित होना) – श्याम तुम्हारी हरकतें को देखकर आग उगलने लगा।
  • कान देना (ध्यान देना) – मीटिंग हॉल में तुम्हारी बातों पर किसी ने कान नहीं दिया।
  • नाक रखना (इज्जत रखना) – राम ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय की नाक रख ली।
  • सितारा चमकना (भाग्योदय होना) – लॉटरी मिलते ही उसका सितारा चमक गया।
  • अपने पांव पर खड़ा होना (स्वाबलंबी होना) – जब तक तुम अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे तब तक तुम वापस घर नहीं आना।
  • जान पर खेलना (अत्यधिक साहस करना) – मैं बच्चों को आग से बचाने के लिए जान पर खेल गया।
  • कौड़ी का तीन होना (निकम्मा) – नेता मंत्री पद से हटते ही कोड़ी के दिन हो जाते हैं।

यह भी पढ़े-

Paropkar Essay in Hindi

Vyanjan Varn in Hindi

Swar Varn in Hindi

Varn in Hindi

Shabd Vichar in Hindi

Vakya Vichar in Hindi

Sandhi in Hindi

Share This Article

Leave a Comment