Internet Essay in Hindi– दोस्तों, हमने अपने पिछले Hindi Essay के लेख में होली पर निबंध हिंदी पढ़ा था। आज के इस लेख में इंटरनेट या इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध पढ़ेंगे।
इंटरनेट आज से दस साल पहले उतना प्रसिद्ध नहीं था जितना की आज हैं। आजकल हर एक बच्चा-बच्चा इंटरनेट क्या होता हैं इसके बारे में जानता हैं। इस लेख में हम यह भी जानेंगे की इंटरनेट से होने वाले फ़ायदे और नुकसान क्या-क्या हैं।
दोस्तों, अब हम आज का यह लेख इंटरनेट पर निबंध (Internet Par Nibandh in Hindi) को शुरू करते हैं। आप पढ़ने के बाद यह कमेंट के माध्यम से हमें यह जरूर बताये की आपको यह निबंध कैसा लगा।
Internet Essay in Hindi – इंटरनेट पर निबंध हिंदी
यह विज्ञान का युग है। विज्ञान ने अनेक अद्भुत अविष्कार किए हैं। अबतक का सबसे अद्भुत अविष्कार हैं – कंप्यूटर। कंप्यूटर द्वारा कठिनतम कार्यों का बड़ी सरलता से सम्पादन हो जाता है।
इसी कड़ी में आधुनिकतम वैज्ञानिक देन है – Internet। Internet सेटेलाइट द्वारा संचालित होता है। आज हर क्षेत्र में इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ गई है। खासकर सूचना और प्रसारण के क्षेत्र में इसका व्यापक प्रयोग होने लगा है।
Internet के माध्यम से बस कुछ ही सेकेण्डों में सुदूर की स्थितियों का ज्ञान प्राप्त कर लेते है। विकसित या विकासशील देशो में धड़ल्ले से इसका प्रयोग किया जा रहा है।
सुदूर देशो में घटनेवाली छोटी -से -छोटी घटनाएँ भी इसके माध्यम से प्रत्यक्ष देखी जा सकती है। सुदूर स्थित यदि दो व्यक्ति आपस में बाते कर रहे हो, तो उनका चेहरा भी इसपर देखा जा सकता है।
कृषि का क्षेत्र हो या उद्योग -धंधो का, शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का, खेल -कूद की दुनिया हो या समाचार की, एक देश के शासनाध्यक्ष दूसरे देश के शासनाध्यक्ष से वार्ता कर रहे हो अथवा कही के संसद में प्रक्रिया चल रही हो, इन सबो के प्रत्यक्षीकरण का सहज माध्यम इंटरनेट हो गया है।
युध्द के मैदान में सेना का संचालन करता हो या रॉकेट से अन्य ग्रहो की गतिविधियाँ देखनी हो, तो Internet का सहयोग लीजिए। किसी परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही यदि उसकी जानकारी हमें तुरंत लेनी हो, तो हम इंटरनेट की सेवा ले सकते है।
इस प्रकार हम देखने है कि आधुनिक युग में Internet की उपयोगिता अत्यंत व्यापर हो गई है। जल, थल, नभ सर्वत्र इंटरनेट का प्रवेश हो चूका है। इस क्षेत्र में नित्य नये प्रयोग हो रहे है। यदि इसका सुन्दर उपयोग हो तो यह मानव के लिए अत्यंत कल्याणकारी सिद्ध होगा।
अंतिम विचार –
दोस्तों, अगर आपको आज का यह Internet Par Nibandh in Hindi (इंटरनेट पर निबंध) अच्छा लगा हो तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आप यह हिंदी निबंध भी पढ़ें –
Holi Essay in Hindi – होली पर निबंध हिंदी
26 January Essay in Hindi | गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर निबंध हिंदी में
Aatankwad Essay in Hindi – आतंकवाद पर निबंध
Essay on India in Hindi – हमारे देश भारत पर निबंध
Mere Sapno Ka Bharat Essay in Hindi – मेरे सपनों का भारत पर निबंध
Environmental Pollution Essay in Hindi | पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
Advertisement Essay in Hindi | विज्ञापन पर निबंध
Durga Puja Essay in Hindi | दुर्गा पूजा पर निबंध हिंदी में